न्यूज़
हिमाचल24 कुल्लु
सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे एसएसबी बटालियन कुल्लु शमशी के सैनिकों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया।
तिरंगा यात्रा का आयोजन शमशी से शुरू होते हुए मणिकर्ण चौक से होते हुए बस स्टैंड भुंतर से होते हुए बापिस शमशी एसएसबी बटालियन के पास आकर समाप्त हुआ इस मौके पर सभी जवान भारत माता की जय ,तिरंगा ऊंचा रहे हमारा ,तिरंगा हमारी शान है इसके आगे सब बेकार है ऐसे नारो से पूरा भुंतर बाजार गूंज उठा ।
हाथों में तिरंगा लिए जवान जब तिरंगा हमारी शान भारत माता की जय के जयकारे लगा रहे थे तब उनको देखने वाले हर एक शख्स उनको सलूट करता हुआ नजर आया।