नैशनल डॉक्टर डे के उपलक्ष्य पर जोनल हॉस्पिटल में पुष्प गुच्छ भेंट कर डॉक्टरों को दी शुभकामनाएं


न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
सामाजिक संस्था व रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था री इमेजिन जिंदगी के सदस्यों ने नेशनल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष पर जोनल हॉस्पिटल कुल्लू के ओपीडी में डॉक्टरों को पुष्प गुच्छ भेंट कर इस दिवस को यादगार बनाया।

संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर का कहना है कि कोविड के 2 सालों में संस्था के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एकजुटता के साथ अपनी सेवाएं दी थी जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर संस्था के सदस्यों को प्रोत्साहित व पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया जाता रहा है ।
संस्था पिछले काफी सालों से रक्तदान के क्षेत्र व युवा पीढ़ी को नशे से बाहर लाने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करते आ रही है।
संस्था के सदस्यों ने जोनल हॉस्पिटल कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चंद्र शर्मा व समस्त डॉक्टरों को गुलाब के फूल भेंट कर उनको शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!