पंकज न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश का प्रदेश अभ्यास वर्ग इस बार 25 से 28 जून तक कुल्लू जिला में होने जा रहा है।
इसी उपलक्ष्य पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक धन संग्रह अभियान चलाया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू विभाग संयोजक प्रशांत नेगी ने बताया की विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के साथ साथ सामाजिक संगठन के रूप में भी समाज में अपनी भूमिका निभाते आया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक स्वावलंबन संगठन है जो अपना कार्य व गतिविधियां समाज के सहयोग से ही करता आया है। इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कुल्लू जिला के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक धन संग्रह का अभियान चलाया गया।
आपको बता दे कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अभ्यास वर्ग 25 से 28 जून तक बौद्ध मठ , शाडाबाई भुंतर में होने जा रहा है।
