पंकज न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु गृहरक्षा सातवीं वाहिनि कुल्लू 20,जुलाई-2022 को प्रातः 11 बजे अपने निरर्थक भण्डार की नीलामी करने जा रही है।
इसमें वर्दी की कमीजें, पैन्टे, बूट कम्बल, ग्राउण्ड शीट, जुराबें, कुर्सियां, चारपाईयां (लोहे व लकड़ी की) , ग्लबज, स्टील ग्लास, हैलमैट, पंखे, कुल्हाड़ी, झब्बल शीट कवर,तथा तथा भण्डार की अन्य वस्तुओं की एकमुश्त नीलामी गृहरक्षा वाहिनि प्रशिक्षण केन्द्र शाढ़ाबाई के प्रांगण मे की जाएगी । नीलामी मे प्रत्येक बोलीदाता को मु0 3000 रूपये बतौर अग्रिम राशि के रूप मे बोली आरम्भ होने से पहले जमा करवाने होंगे।
बाकी शर्ते नीलामी से पहली सुनाई जाएगी।
