न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
कुल्लू पुलिस की एक टीम ने नाकाबंदी के दौरान बजौरा चैकपोस्ट पर एक बोल्वो बस में बैठे नाईजैरियन मूल के नागरिक से 1.88 ग्रांम कोकिन बरामद की है ।
उक्त आरोपी बोल्वो बस में दिल्ली से कुल्लू की ओर आ रहा था । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में एन.डी एंड पीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।
छानबीन व पुछताछ में पाया गया है कि उपरोक्त आरोपी को इससे पहले भी कुल्लू पुलिस ने हैरोईन/चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया था ।
