न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
जिला मुख्यालय कुल्लू में सरवरी के पास एक जीप ने तीन राहगीर को कुचल दिया जिससे एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई है जबकि महिला की पोती घायल हो गई।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि इन्नर सरवरी बाजार में एक महिंद्रा जीप नंबर HP33D-0151 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी को पीछे की तरफ चलाते हुए एक महिला, एक व्यक्ति तथा एक छोटी बच्ची को टक्कर मार दी जिससे तीन व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए तीनों को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया
जहां पर पहले महिला ने दम तोड़ दिया और उसके बाद बेटे ने भी दम तोड़ दिया। मृतक महिला की 4 साल की पोती उपचाराधीन हैं।
