न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
पुलिस अधीक्षक कार्यालय कुल्लू में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा की अध्यक्षता में कुल्लू जिला के सभी बैंकों के अधिकारी एवं साईबर सैल कुल्लू के मध्य एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में ऑनलाइन बैंक फ्रॉड के सन्दर्भ में पुलिस को अन्वेषण के दौरान आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई । बैठक में ऑनलाइन बैंक फ्रॉड की रोकथाम के लिए विचार विमर्श किया गया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
किसी भी ऑफर के झांसे में न आए, पहले उस ऑफर के बारे में पूर्णतया जान लें ।
अपने बैंक खाते से जुड़ी गुप्त जानकारी किसी अन्जान व्यक्ति के साथ साझा ना करें |
किसी भी होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और अन्य किसी लोन या दिवाली ऑफर के लिए कोई कॉल आता हैं तो उसका रेस्पॉन्स ना दें जब तक की उस ऑफर की कोई अधिकारिक जानकारी न हो |
आपका बैंक आपसे कभी भी ओटीपी , एटीएम पिन नहीं मांगता , अगर कोई फ़ोन कॉल पर बैंक का अधिकारी बताकर आपसे इन सभी कि जानकारी मांगता हैं तो ऐसे फ़ोन कॉल का जवाब ना दें |
एटीएम कार्ड का प्रयोग सुरक्षित एटीएम में करें तथा अपना एटीएम कार्ड किसी अन्जान को ना दें |
