पंकज न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
कुल्लू पुलिस द्वारा राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सुल्तानपुर में जाकर छात्राओं व शिक्षकों को साईबर क्राइम के बारे में जागरुक किया गया ।
इस दौरान जमा एक व जमा दो की छात्राओं व शिक्षकों को साईबर क्राईम क्या है, साईबर क्राइम के प्रकार, सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम व व्हाट्सएप्प पर होनें बाले साईबर क्राइम व इन्हें सुरक्षित तरीके से चलाने के बारे में जानकारी दी ।
इसके साथ बैंक फ्रॉड ए0 टी एम0 कलोनिंग, गुगल पे, पेटीम, इत्यादी के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दी व इनसे बचाव के तरीके भी बताए गए । छात्राओं व शिक्षकों द्वारा पुछे गए प्रश्नों का समाधान किया गया । साईबर टीम द्वारा चलाए गए इस अभियान के बारे में स्कूल के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य ने कुल्लू पुलिस का आभार जताया व यह भी आग्रह किया कि समय समय पर आप स्कूल में इस तरह के अभियान को चलाते रहें । यह अभियान हिमाचल प्रदेश मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न स्कूल, काँलेज, गैर सरकारी संगठन, पंचायत, टैक्सी युनियन, होटल युनियन में जाकर चलाया जा रहा है ।
