पंकज न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
रुपासना युवक मण्डल हुरंग के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिला कुल्लू क्रिकेट संघ के अध्यक्ष टिक्का दानवेन्द्र सिंह बतौर मुख्यतिथि पधारे और इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पार्वती घाटी की लगभग 30 टीमों ने भाग लिया।
यह क्रिकेट प्रतियोगिता जिला कुल्लू क्रिकेट संघ के द्वारा स्पोंसर की गयी ।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरसीसी हुरन , मास्टर इलेवन कसोल की टीम के बीच हुआ जिसमे कसोल की टीम मैच जितने में कामयाब रही।मास्टर इलेवन कसोल की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 110 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए हुरं की टीम 15 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 101 रन बना पायी। वही मैन ऑफ़ दी मैच का ख़िताब मास्टर इलेवन कसोल संजय, मैन ऑफ़ दी सीरीज हुरन की टीम के कार्तिक ठाकुर ,बेस्ट गेंदबाज़ी के लिए कसोल की टीम के अमित ,बेस्ट फील्डर राम ठाकुर को मिला। वही मुख्यतिथि द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया। मुख्यतिथि टिक्का दानवेन्द्र सिंह ने सभी खिलाडियों को बधाई दी और कहा कि युवा खेलो से लगातार जुड़े रहे और अपने गाँव के और युवाओ को भी खेलो से जोड़े वही उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए युवक मंडल को बधाई दी।
