किरण पधर (मंडी )।
राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में 75वां आज़ादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्राचार्या बंदना वैद्य द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में तिरंगा फहराया गया।
तत्पश्चात प्राचार्या, शिक्षक, गैर शिक्षक वर्ग, एनसीसी कैडेट्स,अन्य विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। कालेज प्राचार्य ने विद्यार्थियों को आजादी की गाथा में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक तथा गैर शिक्षक उपस्थित रहे।
एक अन्य कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला के ईको क्लब द्वारा “एक पेड़ मेरे कॉलेज के नाम” पौधारोपण अभियान के सौजन्य से लगभग 100 पौधे रोपित किए।
इस अभियान में ईको क्लब के लगभग 50 छात्र सदस्यों और महाविद्यालय की प्राचार्या बंदना वैद्य तथा सभी प्राध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
ईको क्लब की प्रभारी डॉ चेतना शर्मा ने बताया कि इस अभियान में देवदार, जामुन, अनार, अमरूद, आंवला और प्राइड ऑफ नेशन प्रजाति के पौधे महाविद्यालय परिसर में रोपित किए गए। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी प्रो सुरेश कुमार तथा स्वयंसेवियों ने भी पौधारोपण में विशेष योगदान दिया।