किरण /पधर ( मंडी )
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विकास खंड द्रंग के अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर गरलोग ग्राम पंचायत कचौटधार में राष्ट्रीय ध्वजारोहण गांव के वरिष्ठ नागरिक चेत राम द्वारा किया गया। खंड विकास अधिकारी द्रंग राकेश पटियाल भी विशेष रूप से समारोह में उपस्थित हुए।इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान आशा देवी उप प्रधान जय सिंह राणा, पंचायत सचिव सुभाष ठाकुर,पंचायत के सदस्य गणमान्य व्यक्ति महिला व युवक मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खंड द्रंग में 11अमृत सरोवर स्वीकृत हुए थे जिस में से 8अमृत सरोवर का कार्य पूरा हो चुका है। गरलोग में भी अमृत सरोवर का कार्य भी पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि इन अमृत सरोवर के बनने से इलाका वासियों को जो पानी की कमी पूरी होगी और वाटर लेवल ऊपर होगा। इनके निर्माण से संबंधित इलाका वासियों को लाभ मिलेगा। जिला मंडी मैं सबसे अधिक सरोवर विकास खंड द्रंग में निर्मित हो रहे हैं।