मिलाप कौशल/खुंडिया
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के चंगर कहे जाने इलाके की सड़कों का बरसात शुरू होने से पहले ही हाल खराब है।आए दिन चंगर की सड़कों की नई-नई खबरें लगती हैं। वहीं बात करें अंब घट्टा टिहरी सड़क की तो इसकी हालत इतनी खराब है कि दोपहिया वाहन चालकों के गिरने की बातें सामने आ रही हैं। पिछले कई सालों से यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू वहा रही है।यह सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है जिसकी कई बार संबंधित लोक निर्माण विभाग को भी सूचित किया गया तथा वर्तमान विधायक के कानों तक भी इस सड़क के बारे अवगत करवाया गया लेकिन वाबजूद इसके इस सडक की हालत नहीं सुधरी।इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
गांव पंचायत टिहरी के प्रधान विरेन्द्र कुमार उपप्रधान गुलेर सिंह ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क पर रिपेयरिंग का काम शुरू किया जाए ताकि लोगों को कोई मुश्किल न हो। प्रधान व उपप्रधान का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग से इस सड़क को ठीक करने की बात की गई पर उनके द्वारा कोई भी काम नहीं लगाया गया जब भी लोक निर्माण विभाग के बड़े अधिकारियों से बात करते हैं तो वो कहते हैं बस बड़ी जल्दी आपकी सड़क का काम शुरू कर देंगे लेकिन 5 साल हो गए हैं अब तक इस सड़क का काम शुरू नहीं किया गया।
