मिलाप कौशल/ खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत सुरानी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से आए नाट्य दल चंगर कला मंच टीहरी के कलाकारों ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव पंचायत सुरानी और गांव पंचायत बग में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कलाकारों द्वारा हिमाचल सरकार की चार साल की जनकल्याणकारी योजनाओं व अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जिसमें कलाकारों जीवन, अशोक, अंशुल, अनिता, रेखा, मुस्कान,काजल, ललित,पंकज, विशाल, अजू , कश्मीर सिंह, ने हिमाचल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे गृहणी सुविधा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री, कन्यादान योजना,हिमकेयर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम में पंचायत प्रधान सुराणी के प्रधान बीरबल व गांव पंचायत बग प्रधान सुती देवी व अन्य लोग उपस्थित रहे और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
