मिलाप कौशल/ खुंडिया
वीरवार शाम एक महिला को जरुंडी बस स्टैंड के पास घूमता पाया गया। उक्त महिला को ग्राम पंचायत जरुंडी की प्रधान सुषमा देवी ने पुलिस चौकी मझीन में पहुंचाया जहां उससे बात करने की कोशिश की गई तो पता चला कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह अपना नाम पता बताने में भी असमर्थ है।
पूछताछ करने पर वह अपना नाम यशोदा उर्फ शोदा बता रही है कहती है कि उसका पति मर चुका है, बेटे का नाम शोकू बहू का नाम अंजू बता रही है। गांव का नाम पूछने पर कभी सिल्ह व कभी खनियारा बता रही है। उसका कहना है कि उसका बेटा लकड़ी का काम करता है। भाषा और बातचीत से वह कांगड़ा जिले की रहने वाली प्रतीत हो रही है।
महिला की उम्र 50-60 प्रतीत हो रही हैं, पहाड़ी भाषा बोलती हैं, गोल शरीर मोटा कद, लंबाई करीब 4 फुट 8 ” है, गुलाबी रंग का सूट, संतरी रंग की सलवार, पांव में सफेद रंग की कैंची चप्पल, गले में लाल रंग की डोर व काले रंग की मोतियों की माला पहनी हुई हैं तथा काले रंग की छतरी हाथ में लिये हुये है व थैले में माचिस की डिब्बियां, लाईटर, सूट, एक मोबाईल जिसमें सिम नहीं हैं व कुछ चाबियां हैं।
उपरोक्त महिला को पी०पी० मझीण थाना खुंडिया में सुरक्षा में रखा गया है अगर किसी थाना में उक्त महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है तो पुलिस चौकी मझीण में मोबाईल न. 94180-82630, 80911-47470 पर सम्पर्क करने की कृपा करें।
