मिलाप कौशल/खुंडिया
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में आम आदमी पार्टी दिन प्रतिदिन अपना कुनवा बढ़ा रही है।आम आदमी पार्टी के राज्य पर्यटन विंग के अध्यक्ष विकास धीमान ने कहा कि सड़कें हमारी जीवनदायनी कहलाती हैं।
समय से अस्पताल,स्कूल,और काम काज के क्षेत्रों में हम तभी सही समय पर पहुंच पाते है अगर हमारी सड़कें अच्छी और गाड़ियों के चलने के लायक हों। सड़क का न होना मतलब दुनिया की किसी भी सुविधा का न होना है।
गांव महाड़ जो की लगडू से करीब तीन किलोमीटर है। यहां के गांव महाड़ और ख्याना को मिला कर कुल आबादी 700 से उपर है।यहां के लोगों का मुख्य बाजार लगडू है जो की तीन किलोमीटर की दूरी पर है। जीवन यापन के लिए राशन से लेकर गैस सिलेंडर के लिए इन लोगों को लगडू जाना पड़ता है। यहां तक कि गांव में आंगन बाड़ी तक नहीं है।
गांव के लागों को बरसात में बहुत दिक्कत होती है। छोटे बच्चों का स्कूल जाना बहुत की मुश्किल है। गांव का जंगली रास्ता और ऊपर से कच्चा। पूरे रास्ते में एक बहुत बड़ा नाला है जो जानलेवा हो सकता है।बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में बहुत मुश्किल होती है। औरतों को तो कई बार घर में ही डिलीवरी करवानी पड़ती है। जिससे एक औरत ने अपना बच्चा भी खो दिया।
आम आदमी पार्टी के विकास धीमान ने गांव का दौरा किया और गांव बालों को आश्वस्त किया कि आपकी आवाज को आगे तक पहुंचाया जाएगा।
ग्रामीणों ने सड़क न बनने पर चुनावों का बहिष्कार करने की बात कही है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर से गुजारिश की है कि उनकी सड़क को पक्का किया जाए ताकि वो सब एक अच्छा जीवन जी सके।
