मिलाप कौशल/खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत पड़ते गांव कुटाहण के नजदीक जंगल में एक 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी सामने आई है।
बताया जा रहा है यह व्यक्ति जिसका नाम पंकज कुमार सुपुत्र पुनी चंद, गांव व डाकघर तै०खुण्डिया जोकि बीते दिन घर से लापता था, वीरवार को थाना में सूचना मिली कि पंकज कुमार का शव कुटाहण के नजदीक वाले जंगल में एक पेड़ के साथ लटका हुआ है। जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची, तथा मौके पर जहां मृतक का शव पेड से लटका हुआ था वहां पर मृतक के पिता व पत्नी के बयान कलमबद्ध किये गए। पुलिस द्वारा मौके पर शव का बडी गहनता से परीक्षण किया गया तथा शव का पोस्टमार्टम सीएच देहरा में करवाया गया। मौके पर मौजूद तथ्यों व गवाहों के वयानों अनुसार मृतक की मौत बारे कोई शक नहीं किया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लाई गई है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
