मिलाप कौशल/खुंडिया
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडिया की गांव पंचायत नाहलियां के मुंडल गांव सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहा है।
टियाला से मुंडल संपर्क मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी मुस्किल हो गया है।पिछले 5 सालों से पूरा गांव सरकार की अनदेखी का शिकार होता रहा है सभी गांववासियों ने सरकार और प्रसासन से यह अनुरोध किया है की कृपया इस संपर्क मार्ग की तरफ भी ध्यान दिया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो साथ ही कहा कि भरी बरसात में लोगों की आशा की किरण यह रोड अपनी दुःख भरी कहानी खुद बयां कर रहा है, गांववासी कश्मीर सिंह, शमशेर सिंह, शमी कुमार, प्रवीण कुमार, जोनी राणा ने सरकार से इस रोड की दशा सुधारने की अपील की है नहीं तो इस बार पूरा गांव नोटा का बटन दवाने को मजबूर होगा।
