बिना पंजीकरण न आएं फेरी वाले नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाईपंचायत प्रधान ललिता चौहान ने डाला पंचायत में प्रस्ताव



मिलाप कौशल/ खुंडिया

उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडिया की पंचायत डोला खरियाना की प्रधान ललिता चौहान ने फेरी वालों को सचेत करते हुए कहा है कि बिना थाने में पंजीकरण कराए डोला पंचायत में न आएं नहीं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



बताते चलें कि फेरी वाले अपना सामान बेचने के लिए गांव-गांव जाते हैं तथा कई बार यह फेरी वाले बड़ी वारदातों को अंजाम दे देते हैं। कई बार देखने को मिलता है कि यह लोग फेरी लगाने की आड में गलत काम करते हैं जिससे लोगों का विश्वास इनके ऊपर से उठता जा रहा है। जिससे अब डोला खरियाना पंचायत इन फेरी वालों को बिना पंजीकरण अपनी पंचायत में नहीं घुसने देंगे।
इसी कड़ी में डोला खरियाना पंचायत की प्रधान ललिता चौहान ने भी फेरी वालों से आग्रह किया है कि वो थाने में पंजीकरण किए बिना पंचायत डोला खरियाना में सामान बेचने न आएं नहीं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!