मिलाप कौशल/खुंडिया
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की पंचायत नाहलियां के करेड गांव के लोग आज भी आजादी के इतने सालों बाद भी एक अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं, गांव वालों का कहना है की 5 साल पहले वोटों के समय वर्तमान सरकार के विधायक व योजना आयोग उपाध्यक्ष रमेश धवाला गांव करेड में आये थे और आश्वासन देकर गये थे की प्राथमिकता के आधार पर उनके गांव को पक्की सड़क उपलब्ध करवाई जाएगी,
पर इन पांच सालों में गांव वालों को योजना आयोग उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने फिर कभी अपनी शक्ल नहीं दिखाई है, पूरे गांववासी इस बार नोटा का बटन दबाने को मजबूर हो रहे है, गांववासी राजेश राणा , अमित कुमार, प्रवीण कुमार , अनूप कुमार, राहुल कुमार, ने सरकार और प्रशासन से जल्दी से जल्दी इस सड़क की दशा सुधारने को कहा है और साथ ही कहा कि इस सड़क की कोई सुध नहीं ली तो फिर धवाला को कभी भी अपने गांव में नहीं बुलाएंगे।करेड गांववासी हर बार जुमले से गांववासी परेशान है, और इतनी बरसात में कहीं भी ना जाने को मजबूर है, सरकार हर गांव तक पक्की सड़क का आश्वासन दे रही है पर वो सिर्फ जुमला ही है। गांव वालों का कहना है कि वर्तमान विधायक ने उपचुनाव के दौरान कहा था कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में तीन सौ करोड़ की सड़कों का निर्माण व रखरखाव किया है तो वह कौन सी सड़क है जिसका रखरखाव किया गया है।
