चंगर क्षेत्र की गुम्मर से लगडू सडक की हालत खराबजनता है परेशान, विभाग सोया है कुंभकर्णी नींद


मिलाप कौशल/खुंडिया

विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत बन रही गुम्मर से बग्गी,लगडू सडक की हालत इतनी खराब है कि लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार विभाग को भी इस सड़क के बारे में अवगत करवाया गया लेकिन वाबजूद इसके विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

स्थानीय लोगों ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार सड़कों को लेकर बड़ी-बडी बातें कर रही है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है आज सड़कों की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि उस पर वाहन चलाना तो दूर की बात है उस पर पैदल सफर करना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि जनता आखिर कब तक अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क पर सफर करेगी।इस सडक पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों ने प्रशासन व सरकार से गुम्मर, बग्गी,लगडू सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने को कहा है साथ ही कहा कि अगर इस सड़क पर कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए सरकार,लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार जिम्मेदार होगा। ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए लोगों ने कहा कि सरकार व लोक निर्माण विभाग उक्त ठेकेदार को बुला कर पूछे कि यह समस्या क्यों आ रही है।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!