मिलाप कौशल/ज्वालामुखी
हिमाचल पथ परिवहन निगम की पालमपुर डिपो की बस पालमपुर से दिल्ली के लिए वाया पिहडी-गलोटी, नांहलियां,जरुंडी,मझीण , गगडूही,कोपडा,नादौन होते हुए चलती थी,उस बस सेवा के चलने से नादौन और ज्वालामुखी विधान सभा क्षेत्र के पूरे चंगर क्षेत्र की जनता को फायदा होता था।
लेकिन अब इस बस के न चलने से लोगों को अब दिल्ली या चण्डीगढ़ जाने के लिए सुजानपुर या ज्वालामुखी जाना पडता है।अब विडंबना यह है कि नादौन से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए कोई भी बस सीधे तौर पर बनकर नहीं चलती है और जो बसें चलती हैं उनमें भी कटौती की जा रही है।इस रूट को लॉकडाउन के बाद शुरू नहीं किया गया। ज्वालामुखी विकास सभा पंजीकृत दिल्ली हिमाचल प्रदेश सरकार से निवेदन करती है कि इस रूट पर चलने वाली बस सेवा को बहाल किया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके । विकास सभा आशा करती कि सरकार व विभाग इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बस सेवा को पुनः बहाल करेगी।
