मिलाप कौशल/ज्वालामुखी
आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर पर बदलाब यात्राएं कर रही है। इन यात्राओं का आरंभ प्रभात फेरी से होता है और विधानसभाओं में देशभक्ति के गीत गूंजते है। इसी कार्यक्रम के तहत ज्वालामुखी में भी शुक्रवार को बदलाब यात्रा की गई। विकास धीमान प्रदेश प्रबक्ता और अध्यक्ष टूरिज्म विंग आम आदमी पार्टी ने बताया कि हमने यह यात्रा अष्टभुजा मंदिर से शुरू की और मां ज्वाला के दरबार तक प्रभात फेरी की।
फिर यात्रा ज्वालामुखी से बाबा पंजा, कथोग, सिहौरपांई, अपर घलौर से चम्बा पतन फिर कोपड़ा, मंगली गुगा से मझीन ,धतेहड़ नाहलियां, खुंडिया, डोला, लगडू होती हुई ज्वालामुखी में संपन्न हुई। बदलाब यात्रा में युवाओं ने बड़ चढ़ कर हिसा लिया। विकास धीमान ने बताया कि इस बार चुनाव शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, रोजगार जैसे मुद्दों पर होगा। जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव यात्रा इसका बहुत बड़ा सबूत है।
विकास धीमान ने बताया कि युवा राजनीति में आ रहे है और यह बहुत बड़ा संकेत है बदलाब का। पार्टी चुनाव में पंजाब की तर्ज पर युवा चेहरे उतारेगी।
यात्रा को सफल बनाने के लिए विकास धीमान ने , राम स्वरूप धनोतिया, सीता राम भाटिया, मोनिंदर सिंह, परवीन कुमारी, संजीव, अमित कपूर, होशियार सिंह भारती, रघुवीर स्याल, नितिन अंगारिया, अभिषेक राणा, अतुल, गगन दीप और सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
