मिलाप कौशल/खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडिया के साथ लगते सपडालू नामक स्थान पर बाहरी राज्यों से आए पांच लोगों ने रात के अंधेरे में लगभग रात के 11 बजे 7 फुट लंबा,3 फुट चौड़ा व 3 फुट गहरा खड्डा खोद डाला। मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत भवारना का भी एक युवक पाया गया है।
सुत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भवारना का निवासी केशव बताया जा रहा है जो कि भवारना में गहने बनाने का काम करता था लेकिन अब यह आदमी अपनी इस दुकान को बंद करके गुड़गांव में ही रह रहा था तथा वहां पर ही उसने शादी कर ली है।
इसी कड़ी के तहत गांव पंचायत टिप के उपप्रधान प्यार चंद ने बताया कि मुझे भी गांव वासियों ने फोन के माध्यम से सूचित किया कि कुछ लोग सपडालू के पास बने शमशान घाट पर खुदाई जैसा कुछ कर रहे हैं।यह सूचना मिलने के बाद हमने उन लोगों को पकड़ने के लिए अन्य गांववासियों को सूचित किया तथा साथ ही पुलिस थाना खुंडिया को भी सूचित कर दिया कि कुछ लोग वहां शमशान घाट पर खुदाई जैसी हरकतें कर रहे हैं।
पुलिस थाना खुंडिया की टीम ने देरी न करते हुए तुरंत उक्त स्थान पर पहुंच कर वहां इकट्ठे हुए लोगों के सामने उचित कार्यवाही करते हुए पाया कि इन लोगों ने वहां पर एक खड्डा जिसकी लंबाई लगभग 7 फुट, चौड़ाई 3 फुट व गहराई 3 फुट पाई तथा उस खड्डे में कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं पाई गई है तथा साथ ही सड़क किनारे खडी उनकी कार को भी चैक किया कि उसमें कोई संदिग्ध चीज तो नहीं है लेकिन वहां खडी कार में भी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
कार्रवाई करते हुए पुलिस उनको मैडिकल करवाने के लिए खुंडिया के सरकारी अस्पताल में ले गई तथा मैडिकल करवाने के बाद उनके बयान कलमबद्ध किए।
मौके पर मौजूद गांव पंचायत टिप के उपप्रधान प्यार चन्द व वहां मौजूद अन्य लोगों के सामने उन में से एक गुड़गांव निवासी ने बताया कि मैंने भवारना निवासी से पैसे लेने थे तो वो उसी के चलते यहां उनसे पैसे लेने आए हुए थे।
उक्त गुड़गांव निवासी का कहना है कि भवारना निवासी ने कहा कि मैंने कुछ सोना इस स्थान पर तीन साल पहले दबाया था तो उसी सोने को वापिस पाने के लिए हमने यहां खुदाई की है।
