मिलाप कौशल/खुंडिया/न्यूज हिमाचल 24
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत सलियार में मंगलवार को कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा खुण्डियां के सौजन्य से गांव पंचायत सलिहार के बलेहड़ा गांव में वित्तीय साक्षरता एवं जागरुकता शिविर लगाया गया l जिसमें बैंक प्रबंधक रविन्द्र राणा ने भारत सरकार, हिमाचल सरकार एवं नाबार्ड द्वारा चलाई गई विभिन्न स्कीमों के बारे में अवगत करवाया l
बैंक प्रबंधक रविन्द्र राणा ने डिजिटल बैंकिंग एवं नेट बैंकिंग की जानकारी के साथ-साथ लोगों को बताया कि अपने मोबाइल पर आने वाला ओटीपी नंबर किसी को न बताएं l बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से कर्मचारी संजीव राणा, कुशल सिंह जसवाल,वर्तमान पंचायत उपप्रधान वीरेंद्र कुमार, पूर्व पंचायत उपप्रधान विनोद राणा, पूर्व स्वास्थ्य शिक्षक बर्फी राम, ईश्वरदास, सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार और लगभग 70 लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैंक द्वारा जलपान का विशेष प्रबंध किया गया l
