मिलाप कौशल/खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना खुंडिया को पुलिस चौकी थुरल से दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति विशाल कुमार सपुत्र प्रकाश चंद,उम्र 21 वर्ष, निवासी गांव गली,डाकघर गलोटी तहसील खुंडिया जिला कांगड़ा को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
डॉक्टरों द्वारा चेक करने पर विशाल कुमार को मृत घोषित किया है तथा मृतक की डेड बॉडी को डेड हाउस सीएच पालमपुर में रखा गया है।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पालमपुर अस्पताल पहुंची और मृतक की डेड बॉडी का निरीक्षण कर गवाहों के वयान कलमबद्ध किए गए।मृतक की माता ने अपने बयान में बताया कि गत 2 जुलाई 2022 को हमारा बेटा विशाल उल्टी मार रहा था तो हम अपने बेटे को इलाज के लिए थुरल अस्पताल में ले आए,चेक करने के बाद डॉक्टर ने इसके बेटे को मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों को मृतक विशाल कुमार की मृत्यु बारे कोई संदेह नहीं है।मृतक विशाल का पोस्टमार्टम सीएच पालमपुर में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
