आम आदमी पार्टी पर ज्वालामुखी में आम लोगों का बढ़ा विश्वासविकास धीमान के आने के बाद ज्वालामुखी में आम आदमी पार्टी का बड़ा कद



मिलाप कौशल/ज्वालामुखी


हिमाचल प्रदेश की विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी हमेशा चर्चा में रहती है चाहे बात कांग्रेस पार्टी की हो चाहे बात बीजेपी की हो। विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की जनता ने दोनों पार्टियों को बडे नजदीक से देखा है। वहीं बात की जाए आम आदमी पार्टी की तो विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में विकास धीमान की इंट्री के बाद पार्टी ने काफी ग्रोथ की है।

दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविन्द केजरीवाल भी विकास धीमान से काफी खुश नजर आए हैं जिसके चलते विकास धीमान को पर्यटन विंग का राज्य अध्यक्ष भी बनाया गया जोकि एक बड़ा अहम औदा है।अब जब चुनावी दौर शुरू हो गया है तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं।जब हिमाचल 24 न्यूज चैनल ने विकास धीमान से दूरभाष के माध्यम से बात की कि आने वाले चुनावों में आपका क्या योगदान पार्टी के लिए रहेगा और अगर पार्टी आपको विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी से चुनावी अखाड़े में उतारती है तो क्या आप चुनाव लडेंगे। जबाव देते हुए विकास धीमान ने कहा कि वो पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। तथा पार्टी में एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं। पार्टी मुझे जो भी आदेश करती है हम उसका पालन करते हैं। विकास धीमान का कहना है कि वो ज़मीन से जुड़े हुए हैं वो हर आदमी की समस्याओं को संबंधित विभागों तक पहुंचाते हैं ताकि लोगों को बेहतर ढंग से सुविधा मिल सके, लेकिन हमारा सवाल विकास धीमान से फिर वही था कि अगर पार्टी आपको टिकट देती है तो आप चुनाव लडेंगे। विकास धीमान ने बड़ी चतुराई से जवाब देते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान का जो आदेश होगा उसी के हिसाब से काम किया जाएगा अगर पार्टी मेरे आलावा किसी और को भी टिकट देती है तो हम सब मिलकर चुनाव लडेंगे।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!