मिलाप कौशल/ज्वालामुखी
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्कूलों के समय के लिए जिला उपायुक्त डा निपुण जिन्दल से गुहार लगा रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि दोपहर को बच्चे बहुत ही परेशान हो रहे हैं।
दोपहर को जब बच्चों को स्कूल में छुट्टी होती है तब दोपहर के एक बजे काफी धूप होती है जिससे बच्चों को काफी मुश्किल होती है।कई बच्चों को स्कूल से अपने घर की दूरी तय करने में काफी मुश्किल आ रही है क्योंकि उनके घर स्कूल से अधिक दूरी पर हैं और न ही उनके घरों तक कोई भी बस उपलब्ध नहीं है कि यह स्कूली बच्चे भरी दोपहर में बस से अपने घर तक पहुंच सकें। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल का समय पहले की तरह कर दिया जाए ताकि बच्चों को भरी दोपहर में पैदल न आना पड़े। अभिभावकों का यह भी कहना है कि धूप में बच्चे बीमार हो रहे हैं। गांव पंचायत टिहरी, गांव पंचायत सुरानी, गांव पंचायत अलुहा व अन्य पंचायतों के प्रधानों का कहना है कि जो स्कूल खोलने का समय पहले था उसी के अनुसार स्कूलों को खोला जाए ताकि बच्चों को भरी दोपहर में पैदल घर जाने में कोई परेशानी न हो।
