विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
पुलिस थाना सुजानपुर के तहत सोमवार रात एक अल्टो कार की हुई दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई दोनों ही व्यक्ति पंचायत रंगड़ के निवासी थे तथा घटना के समय अपने घर की ओर आ रहे थे घटना का पता चलते ही ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची तथा उन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां दोनों की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है
पुलिस से जानकारी के मुताबिक गत सोमवार करीब 9:15 बजे उन्हें सूचना मिली कि पटलानदर व रगड के बीच सतसंग भवन स्थान के पास एक अल्टो कार गहरी खाई में गिर गई है कार गाँव पटलानदर से रगड़ की ओर आ रही थी। घटना का पता चलते ही ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंच गए। अल्टो कार पर सड़क से अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें कार में सवार कार चालक मिंटू कुमार 35 वर्ष गाँव टपरा जबकि दूसरा व्यक्ति देशराज 40 वर्ष गांव मटियाणा गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां दोनों की मौत हो गई मिंटू कुमार टैक्सी चलाता था तथा दूसरा व्यक्ति देशराज पटलानदर में वारबर (नाई) की दुकान करता था। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है
