विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
सुजानपुर से पालमपुर मार्ग मलबा गिरने के कारण अवरुद्ध हो गया था, जिसके चलते यातायात 3 घंटे के लिए बंद रहा, लेकिन विभाग को जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने मशीनरी के द्वारा अपनी कर्मचारी लगाकर रोड खोलने के लिए भारी बारिश में जद्दोजहद के बाद रास्ता यातायात के लिए खोल दिया गया है।
विभागीय अधिकारियों की माने तो सुजानपुर पालमपुर मार्ग में पहाड़ी के संकलन के कारण मलवा नीचे गिरता रहता है, जिसके कारण अनहोनी का संदेश अभी बना होता है ज्ञात रहे बीते सप्ताह भी एक गाड़ी के ऊपर मलबा गिर गया था लेकिन यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए थे विभागीय अधिकारियों ने मार्ग पर गिरने के लिए एक साइन बोर्ड जगह जगह लगा दिए गए हैं ताकि यातायात के चालक धीमी गति से गाड़ी चलाएं और दुर्घटना होने से बचा जा सके ,
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता परविंदर कुमार ने बताया कि सुजानपुर पालमपुर मार्ग को सुबह लहासा गिरने की सूचना के बाद मलबे को हटा दिया गया है और यातायात के लिए रास्ता खोल दिया गया है उन्होंने बताया कि पहाड़ी संकलन के लिए लोक निर्माण विभाग कर्मचारी सफाई व्यवस्था में जुटे हुए हैं, सड़कों के रखरखाव के लिए पूरा विभाग द्वारा कार्य किया जा गया है, ताकि बरसात के दिनों में रोड बंद ना हो , जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने कमर कस ली है।
