स्कूलों को प्रातः 7ः45 पर खोलने के आदेश किए निरस्तअब पहले की समय सारिणी के अनुसार ही खुलेंगे स्कूल




मिलाप कौशल/ब्यूरो कांगड़ा/न्यूज हिमाचल 24


उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में अब स्कूलों के खुलने और छुट्टी होने की समय सारिणी पहले की तरह की रहेगी।

इस बाबत 19 मई को जारी निर्देशों को निरस्त कर दिया गया है जिसमें भारी गर्मी और लू के चलते स्कूलों को प्रातः 7ः45 पर खोलने तथा दोपहर एक बजे छुट्टी के आदेश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि प्री मानसून तथा गर्मी में कमी होने के चलते अब स्कूलों को अब पहले की ही समय सारिणी के अनुसार खोला जा सकता है।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!