आशा कार्यकर्ता संघ ने सीएमओ से की अपनी मांगों को लेकर बैठक,जिला कांगड़ा आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष सरला राणा की अध्यक्षता में सभी ब्लाकों की आशाओं ने लिया भाग




मिलाप कौशल/हिमाचल 24 न्यूज


जिला कांगड़ा की आशा कार्यकर्ताओं ने वीरवार को सीएमओ से धर्मशाला में अपनी मांगों को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया। जिला कांगड़ा आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्षा सरला राणा ने कहा कि हमने कोरोना काल में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है लेकिन वावजूद इसके हमें कोरोना से लेकर जो समस्याएं आ रही है उनके ऊपर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।

कोरोना काल में हमारी आशाओं ने अपनी जेब से पैसे खर्च करके वैक्सीन को वैक्सीनेशन कैंपों तक पहुंचाया था जब यातायात का कोई साधन भी नहीं था क्योंकि उस समय कोरोना के चलते काफी बंदिशें लगी हुई थी। जिला कांगड़ा आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष सरला राणा ने बताया कि हमारी आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी जेबों से पैसे खर्च करके टैक्सियों के माध्यम से वैक्सीन को वैक्सीनेशन कैंपों तक पहुंचाया था। बड़े दुःख की बात है कि आशा कार्यकर्ताओं को आज दिन तक उसके पैसे नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा और भी कई समस्याओं के बारे में सीएमओ को अवगत करवाया गया। जिला कांगड़ा आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष सरला राणा ने बताया कि सीएमओ ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि आपकी हर समस्या को ब्लाक लेबल पर सुधारने की जरूरत है जिसे जल्द ही सुधारा जाएगा।इस मौके पर जिला कांगड़ा आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष के साथ ब्लाक ज्वालामुखी से मधु शर्मा, रंजना, रीना, गोपालपुर से रीना,संजनी, पिंकी देवी, संतोष, सरोजनी व सभी ब्लाकों की आशाओं ने भी भाग लिया।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!