अब पंचायत घरों में हो रही है बीजेपी की गुफ्तगूपंचायत घरों में पार्टी के झंड़े लगा कर रहे हैं मिटिंग



मिलाप कौशल/खुंडिया

विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडिया के अंतर्गत एक गांव पंचायत में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत घर को ही पार्टी आफिस बना दिया।

विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की गांव पंचायत नाहलियां से कांग्रेस बूथ अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि पंचायत घर नाहलियां में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक मिटिंग का आयोजन किया। नाहलियां कांग्रेस बूथ अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि ऐसे प्रधानों पर पंचायतीराज विभाग को उचित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा न हो साथ ही कहा कि पंचायत प्रधानों को किसी भी पार्टी का समर्थन ऐसे में नहीं करना चाहिए। पंचायत प्रधान तो सभी पार्टियों से एक समान विकास अपनी पंचायतों से करवाती है न कि किसी विशेष पार्टी की इस तरह पंचायत घर में ही पार्टी के झंडे लगा कर मिटिंग करे। नाहलियां कांग्रेस बूथ अध्यक्ष मोहन लाल ने पंचायतीराज विभाग से इस पंचायत प्रधान व वहां पर मौजूद पंचायत के सभी सदस्यों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही है।इस मौके पर बूथ अध्यक्ष मोहनलाल के साथ अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं विजय कुमार,लेख राज,किशन चंद,अमर सिंह, श्रवण कुमार,प्रितम चंद, आदि ने इस तरह के कार्यों पर रोष व्यक्त किया है।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!