मिलाप कौशल/ज्वालामुखी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।रविन्द्र नाथ टैगोर पब्लिक हाई स्कूल रैंखा (सिहोरपाईं) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
इस स्कूल के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए। जिसमें रीतिका सुपुत्री पवन कुमार ने 700 में से 666 (95.14%)अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान अक्षित सुपुत्र राकेश कुमार ने 612/700 (87%) अंक लेकर प्राप्त किया तथा तीसरे स्थान पर प्रशांत कुमार सुपुत्र पवन कुमार ने 595/700 (85%) अंक प्राप्त किए | इस खुशी के अवसर पर स्कूल के मुख्य अध्यापक संजय कुमार सभी अध्यापक वर्ग तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी ने सभी विधार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभ कामनाएं दीं।

