मां ज्वाला स्किल सेंटर ज्वालामुखी से उत्तीर्ण हुए 25 छात्रों को वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड में मिली नौकरी





मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी


उपमंडल ज्वालामुखी के तहत मां ज्वाला स्किल सेंटर ज्वालामुखी में नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन शहरी आजीविका रोजगार मिशन के अंतर्गत फैशन डिजाइनर के परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके छात्रों को संस्थान द्वारा प्लेसमेंट करवाई गई

जिसमें वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड कंपनी ने बच्चों के इंटरव्यू लिए जिसमें संस्थान के 25 बच्चों को नौकरी के लिए सिलेक्ट किया गया।हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मनीष शर्मा ने बच्चों को जॉइनिंग लेटर प्रदान किए तथा उनको उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही प्रदेश कौशल विकास निगम के निर्देशक मनीष शर्मा ने संस्थान के100% रिजल्ट आने पर बधाई दी इस मौके पर संस्थान के निदेशक नवरत्न गुप्ता, पूजा गुप्ता अंतिमा, पूजा आदि के साथ अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!