गौरव शर्मा/ज्वालामुखी
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत सिविल अस्पताल ज्वालामुखी के पास नेशनल हाईवे-88 पर वुधवार को सुबह एक जीप खड्डे में धंस गई। जिससे घंटों जाम लगा रहा तथा बारिश में लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नेशनल हाईवे-88 पर कई दिनों से ठेकेदार ने काम लगा रखा था जिसके चलते यह सडक टूटी हुई है। लोगों का कहना है कि यह किसकी लापरवाही है लोक निर्माण विभाग की या उस ठेकेदार की जिसने यह काम लगा रखा है। दुकानदारों ने कहा कि बरसात का मौसम है तथा भारी बारिशों के चलते सडक का पूरा पानी उनकी दुकानों में घुस रहा है जिससे उनकी दुकानों को नुक्सान हो रहा है।स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस सडक को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि उनको इस पानी की समस्या से निजात मिल सके। बाद में जेसीबी मशीन के आने से इस जीप को वहां से हटाया गया तथा लोगों को लंबे जाम से निजात मिली।
