मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत मंगलवार को मां ज्वाला स्किल सेंटर ज्वालामुखी का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें 350 विधार्थियों को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मुनीष शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मुनीष शर्मा ने इस मौके पर बच्चों को लाइन पाठ्यक्रम के बारे में बताया इस मौके पर संस्थान में विभिन्न प्रकार की कल्चर एक्टिविटी भी करवाई गई।जिसमें एकता, आरती द्वारा हरियाणवी नृत्य, तनु द्वारा स्किल इंडिया पर स्पीच, सरिता द्वारा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मनीष शर्मा ने बताया कि यह ज्वालामुखी क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है कि इस प्रकार की ट्रेनिंग इस क्षेत्र में हो रही है तथा ज्वालामुखी क्षेत्र के साथ देहरा, जसवां परागपुर के छात्र भी इस सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। यह इस सेंटर के लिए भी गर्व की बात है। इस सेंटर का संचालन युवा विकास सोसायटी द्वारा किया जाता है यह सेंटर बच्चों को एक नई दिशा दिखाने के लिए हमेशा कार्य करता है। इस मौके पर दीनदयाल अंत्योदय योजना नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन के स्टूडेंट को भी फैशन डिजाइनर के सर्टिफिकेट वितरित किए गए तथा विभाग से मैडम उषा उपस्थित रही साथ ही सेंटर संचालक नवरत्न गुप्ता, नितिन, पूजा गुप्ता, कल्पना, मीनाक्षी, नमिता चौधरी भी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जिसमें पलक, तनु, प्रिया ने भी अपनी हिमाचली गाने पर प्रस्तुति दी।इस कार्यक्रम में खासतौर पर बडोली पंचायत के उपप्रधान नितिन के साथ नमिता चौधरी भी मौजूद रही।
