मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के रहने वाले प्रसिद्ध भजन गायक सौरभ शर्मा शर्मा का नया भजन तैनू कित्थे मैं बिठावां शेरां वालिए घर मेरा निक्का जेहा रिलीज हो गया।यह भजन उनके यूट्यूब चैनल सौरभ शर्मा ज्वालामुखी और फेसबुक आईडी सौरभ शर्मा ज्वालामुखी पर वुधवार को रिलीज हुआ।
सौरभ शर्मा ने कहा जिस तरह आप लोगों ने पहले मेरे सभी गानों व भजनों को प्यार व आशिर्वाद दिया है उसी तरह इस बार भी मेरे इस भजन को प्यार व आशिर्वाद दें। सौरभ शर्मा ज्वालामुखी के रहने वाले हैं और उनको माता ज्वालामुखी का भरपूर आशिर्वाद है जिसके चलते वो माता का गुणगान करते हैं।
