मिलाप कौशल/ज्वालामुखी/हिमाचल 24 न्यूज
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत शुक्रवार को पुलिस थाना ज्वालमुखी के अंतर्गत शिकायतकर्ता सोनू कुमार सपुत्र बनवारी लाल, निवासी वार्ड नं०7, इंदिरा कॉलोनी,ज्वालामुखी,जिला काँगड़ा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कोई मुन्ना नामक व्यक्ति जोकि चिंतपूर्णी का रहने वाला है,
उसकी पत्नी नगीना देवी को भगाकर ले गया है।पुलिस ने सोनू कुमार के ब्यान पर उपरोक्त व्यक्ति मुन्ना के खिलाफ धारा 366 आईपीसी के तहत मामला थाना दर्ज कर लिया है व पुलिस आगामी मामले की जांच कर रही है।
