मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी/हिमाचल 24 न्यूज
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना ज्वालामुखी में शुक्रवार को लॉरेट इंस्टिट्यूट कथोग द्वारा पुलिस कर्मचारियों के लिए एक नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें करीब 30 पुलिस कर्मचारियों का स्वास्थ चैक अप किया।डॉक्टरों की आयी टीम ने 30 के लगभग पुलिस कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर,पल्स रेट, एचबी,लिपिड प्रोफाइल,यूरिक एसिड आदि चैक किया गया।
