मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी
आम आदमी पार्टी पहाड़ की राजनीति में पीछे नहीं है पहाड़ चढ़ने की पूरी तैयारी में है अरविंद केजरीवाल की सेना। आम आदमी पार्टी प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदलने में शक्ष्म है और आम आदमी पार्टी की उपस्थिति को सभी की गवाही मिल चुकी है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और राज्य पर्यटन विंग के अध्यक्ष विकास धीमान ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी का संगठन हिमाचल प्रदेश के हर पंचायत हर गांव में पहुंच चुका है। आम आदमी पार्टी ने हर पंचायत में जनसंबाद किए थे और लोगों को पार्टी के सिद्धांत से जोड़ा है। आज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने कार्यकर्ताओं को ईमानदारी और देशभक्ति की सौगंद दिलाने सोलन आ रहे है।
विकास धीमान ने बताया कि पार्टी के सह प्रभारी संदीप पाठक ने जो मंडी में एक बादा किया था की वो बहुत जल्द हिमाचल प्रदेश की आम आदमी पार्टी की कार्यकारणी को सबसे बड़ा संगठन बना देंगे, वो बात आज सिद्ध हो रही है। विकास धीमान ने बताया कि पार्टी पूरी तरह से चुनाव लड़ने और उसे जीतने के लिए तैयार है। इस बार का चुनाव काम की राजनीति पर होगा न की नाम की राजनीति पर। केजरीवाल ने दिल्ली में काम किया है और लोगों ने उसी काम को देख कर पंजाब में बहुमत दिया। अब पंजाब की मान सरकार पंजाब में बहुत अच्छा कर रही है और हिमाचल की जनता बदलाब के मूड़ में है और इस बार आम आदमी पार्टी सबसे अच्छा विकल्प है।
