मिलाप कौशल/ज्वालामुखी
सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध करने के बारे में प्रशासन ने वुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक ज्वालामुखी की बंसल सराय में उपमंडलाधिकारी मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की
जिसमें हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियंता वरुण गुप्ता ,कनिष्ठ अभियंता अंशुल कुमार ,नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा ,नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा और व्यापार मंडल ज्वालामुखी के अध्यक्ष अनीश सूद के अलावा ज्वालामुखी के दुकानदारों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिसमें दुकानदारों को बताया गया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक पर बहुत पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है और 1 जुलाई से केंद्र सरकार ने भी प्लास्टिक के कई उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन का दुकानदारों और लोगों को जागरूक करने का उद्देश्य लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों के पालन करवाना है साथ ही हर नागरिक का दायित्व और जिम्मेदारी है कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी तरफ से शत प्रतिशत योगदान करें अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखें और केंद्र व प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस का पूरी ईमानदारी से पालन करें उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के कुछ उत्पाद पर्यावरण के लिए अत्यंत खतरनाक है जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है प्रकृति से छेड़छाड़ की वजह से कई प्राकृतिक प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है इसलिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक के कई उत्पादों पर प्रतिबंध लगाए हैं इस मौके पर सभी दुकानदारों को उन सभी उत्पादों पर जिन पर प्रतिबंध लगा है उनकी जानकारी दी गई और प्रशासन से दुकानदारों और अन्य लोगों को क्या मदद मिल सकती है इसके बारे में भी बताया गया ताकि किसी भी दुकानदार या व्यक्ति को बिना किसी जानकारी के दंड ना दिया जाए उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कुछ ऐसे उत्पाद सामने आएंगे जिनका लोग इस्तेमाल कर सकेंगे परंतु ऐसे उत्पादों का सरकार और प्रशासन बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करने देगी जो प्रतिबंध किए हुए हैं इसलिए सभी दुकानदार भाई और क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग सरकार के दिशानिर्देशों का ईमानदारी से पालन करें और सरकार को सहयोग करें इस मौके पर कई दुकानदारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी दिए गए ताकि दुकानदारों में किसी प्रकार की कोई शंका ना रहे l
