मिलाप कौशल/ज्वालामुखी/हिमाचल 24 न्यूज
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की सीमा शुरू होते ही नादौन पुल पर कांग्रेसी नेता नरदेव कंवर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश प्रचार एवं प्रसार कमेटी के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धर्मशाला जाते हुए भव्य स्वागत किया।
जिससे प्रचार एवं प्रसार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुखु गदगद हो गए। नरदेव कंवर ने शुक्रवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में अपनी ताकत का एहसास हाई कमान को करवा दिया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू उनके इस स्वागत से खुश नजर आए। प्रचार एवं प्रसार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुखु ने कहा कि आने वाला वक्त युवाओं का है और इस बार हम स्वच्छ छवि के नेताओं व नए युवा नेताओं को आगे लाएंगे तथा साथ ही कहा कि बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है चाहे पेपर लीक करने की बात हो, आर्मी भर्ती प्रक्रिया हो, भारतीय सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के साथ भी इस सरकार ने एक घिनौना खेल खेला है। जिस के लिए कांग्रेस पार्टी ने अग्निवीर के रूप में होने वाली भर्ती का भी विरोध किया और पुरानी पैंशन स्कीम बहाली के मुद्दे के ऊपर एक बार उन्होंने फिर कहा कि हमारी सरकार आने के ऊपर हम पुरानी पैंशन स्कीम योजना को फिर से बहाल करेंगे।
