2024 होगा मोदी बनाम केजरीवालसीबीआई और ईडी का इस्तेमाल केजरीवाल की बड़ती लोकप्रियता को रोकने के लिए खेला जा रहा खेल: विकास धीमान




मिलाप कौशल/ज्वालामुखी



आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास धीमान ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल सिर्फ अरविंद केजरीवाल की बड़ती लोकप्रियता को रोकने के लिए कर रही है। न्यू यॉर्क टाइम्स में दिल्ली के शिक्षा मंत्री का प्रोत्साहन मोदी सरकार से नहीं देखा गया।

अभी जब मनीष सिसोदिया ने हिमाचल में शिक्षा के उपर पहली गारंटी दी जिससे बौखलाई बीजेपी ने उनके घर CBI को भेज दिया। यह बीजेपी का डर है। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के सामने आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। आम आदमी पार्टी ने हिमाचल की शिक्षा का सच और गिरता स्तर प्रदेश के लोगों को दिखाया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के में आने से प्रदेश में शिक्षा की बात हो रही है और भाजपा शिक्षा को चुनावी मुद्दा नहीं मानती। इसलिए
भाजपा ने अब मनीष सिसोदिया के घर पर छापे मारी शुरू की है। इससे पहले भी दिल्ली में आप के मंत्रियों और विधायकों के घरों और दफ्तरों में छापे मारी की जा चुकी है और कुछ नहीं मिला।

भाजपा को डर है की 2024 में मोदी बनाम केजरीवाल होने बाला है। अब जनता को सच की राजनिति का विकल्प आम आदमी पार्टी के रूप में मिल गया है। एक शिक्षा मंत्री जिसने सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाया, जिसने बच्चों के जॉब सीकर के बजाए जॉब प्रोवाइडर बनने पर काम किया, जिसने एक मॉडल पेश किया जिसका चर्चा पूरी दुनिया में है, आज भाजपा उस ईमानदार मुख्यमंत्री में घर पर सीबीआई भेज रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास धीमान ने कहा कि क्या गुजरात में एक बंदरगाह में मिले अरबों के ड्रग्स मामले में सीबीआई और ED को नहीं भेजा जा सकता था ?

क्या हिमाचल में मिली गैर कानूनी शराब के मामले में सीबीआई और ED को नहीं भेजा सकता था ?

क्या गुजरात में चल रहे शराब के काले कारोबार के मामले में CBI और ED को नहीं भेजा जा सकता था ?

क्या पुलिस पेपर लीक मामले में CBI और ED को नही भेजा जा सकता था ?
इन सब बातों को आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश की जनता को बताएगी तथा आगामी चुनावों में पूरे जोश से साथ चुनाव लडेगी और जिसके लिए उन्हें हिमाचल की जनता से भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!