मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी/न्यूज हिमाचल 24
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत शिकायतकर्ता द्वारका दास सुपुत्र विधि चंद निवासी दरंग,डाकघर व तहसील ज्वालामुखी,जिला कांगड़ा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गत दिनाँक 19 व 20 अगस्त को उनके घर में लगे कैमरों को तोड़ने के बाद घर में प्रवेश किया।
द्वारका दास ने अपने बयान में कहा कि उसके घर से सोने-चांदी के गहने और 35000/- नकद रुपए की अज्ञात लोगों ने चोरी की है तथा गहने व नकदी को कुल मिलाकर 85000 रूपए की चोरी हुई है। द्वारका दास ने बताया कि वो इस दौरान अपने बेटे के पास चंडीगढ़ गए हुए थे तथा घर पर ताला लगा हुआ था।पुलिस ने द्वारका दास के बयान पर किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा न० 111/22 धारा 457,380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार उपरोक्त चोरी की घटना पिछली दिनांक 19/8/2022 दोपहर 12 बजे के बाद से आज दिनाँक 20/8/2022 समय 11.30 बजे सुबह के बीच में बताई जा रही है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
