मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी/न्यूज हिमाचल 24
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जखोटा के वार्ड नं० 5 में शनिवार को भारी बारिश के चलते हंसराज सुपुत्र स्व० पाला राम, निवासी बोहल जागीर,डाकघर डिग्गर,त० ज्वालामुखी,जिला काँगड़ा का रिहायशी सलेटपोष दो कमरे का कच्चा मकान गिर गया।
जिसमें किसी तरह का जान माल का नुकसान होने की सूचना नहीं है,परंतु हंसराज अब मकान गिरने के बाद वेघर हो गया है व अन्य गांव वासियों के घर में रहने के लिए मजबूर है।मकान मालिक हंसराज का परिवार आईआरडीपी से संबंधित है,जिसमें इसे लगभग अनुमानित 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
