मिलाप कौशल/ज्वालामुखी/न्यूज हिमाचल 24
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर अपनी निजी कार A/F में अकेले चम्बापतंन से ज्वालामुखी की ओर आ थे कि ब्लारडू से आगे चम्बापतन के पास दरोली नामक जगह पर जहाँ दोनों तरफ से उतराई थी,व नीचे पानी के तेज वहाव का नाला वह रहा था,कि एसडीएम मनोज ठाकुर को पानी के वहाव का सही पता न चलते हुए उन्होंने अपनी निजी कार सड़क पार करने के लिए पानी के वहाब में डाल दी,जिससे एकदम कार पानी में तैरने लगी ।
वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने यह सब होते देख लिया और वो पानी के तेज बहाव की परवाह न करते हुए पानी में कूद पड़े और उपमंडलाधिकारी मनोज कुमार को कार से बाहर निकाल लिया।जब हमने दूरभाष के माध्यम से उपमंडलाधिकारी मनोज कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल सुरक्षित हैं तथा वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने समय रहते मुझे कार से बाहर निकाल लिया अगर वो लोग वहां पर मौजूद नहीं होते तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। उपमंडलाधिकारी मनोज कुमार ने जान बचाने वाले लोगों का धन्यवाद किया तथा कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही यह दुनिया चली हुई है। उपमंडलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं तथा गाड़ी को रिपेयर हेतु एजेंसी वाले ले गए हैं।
