मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत बीती रात शिकायतकर्ता जेई राकेश कुमार जलशक्ति विभाग ज्वालामुखी ने पुलिस थाना ज्वालामुखी में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि विनय कुमार सुपुत्र स्व० तुलसी राम, निवासी बाहनी, डाकघर कथोग,त० ज्वालामुखी,जिला काँगड़ा है,
उक्त व्यक्ति ने सरकारी पाइप लाइन तोड़ दिया था तथा जल शक्ति विभाग ने उसे पाइप लाइन को इसकी मुरम्मत करने के बोला तो उसने उस पाइप लाइन की मुरम्मत करने के लिए मना लिए कर दिया।जेई राकेश कुमार के वयान पर विनय कुमार के खिलाफ सरकारी पाइप लाइन को नुकसान पहुँचाने के चलते उसके खिलाफ मुकदमा न०83/22 दिनाँक 04.07.2022 को धारा 430 आईपीसी व धारा 3 पीडीपी एक्ट के तहत मामला थाना दर्ज किया गया है तथा पुलिस आगामी मामले की जांच कर रही है।
