मिलाप कौशल/ज्वालामुखी
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत वीरवार दोपहर के समय सपड़ी के साथ एक स्कूटी जिसका न० HP39D 5336 जिस पर चालक अजय कुमार सपुत्र रत्न चंद, निवासी वीपीओ घुरकड़ी, त० व जिला काँगड़ा सवार होकर काँगड़ा जा रहा था
कि अचानक आगे से आवारा पशु आ जाने के कारण उनको बचाने के लिए ब्रेक लगाई तो आगे से एक अन्य स्कूटी जिसका न०HP36B 2124 जिसको चालक शशि कुमार सपुत्र ब्रहम दास, निवासी अम्ब डोली,डाकघर अम्ब पठियार त० ज्वालमुखी,जिला काँगड़ा व पीछे बैठी उसकी बहन थी,दोनों स्कूटियों की आपस मे भिडंत होने के बाद चालक शशि कुमार को गम्भीर चोटें आई हैं।घायल शशि कुमार को इलाज हेतू आरपीजीएमसी टांडा भेजा गया है।पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
