ब्यूरो। शिमला
हिमाचल के राजधानी शिमला के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस दोपहर करीब 2.30 बजे हीरानगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 25 लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटे आई है। खबर लिखे जाने तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।
बस कांगड़ा के नगरोटा से आ रही थी शिमला
पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह बस कांगड़ा के नगरोटा से शिमला आ रही थी। हीरानगर के पास नालटू नामक जगह पर यह अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। यहां पर अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंची है, इसके अलावा स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे हैं। फिलहाल IGMC अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।वहीं अस्पताल में भी घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की दो टीम बनाई गई है।
पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। डीसी शिमला आदित्य नेगी का कहना है कि घायलों को IGMC अस्पताल पहुंचा दिया गया है। दो लोग अभी बस में फंसे हुए हैं ,जिन्हें निकालने का काम जारी है।
