न्यूज़ हिमाचल24
श्रीखंड यात्रा इस वर्ष भी ज्यूरी फांचा होकर नहीं जाएगी। इसके लिए रामपुर प्रशासन ने भी प्रतिबंध लगा लिया है। जिसके सोमवार को फांचा में झाकड़ी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें वन विभाग के बीओ कुंदन नेगी भी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।
इस बात की जानकारी थाना प्रभारी ने बताया की प्रशासन ने इस बार भी वाया ज्यूरी फाँचा होकर श्रीखंड यात्रा को पूर्व की भांति बंद रखा है। यदि कोई भी इस मार्ग से यात्रा पर गुपचुक तरीके से जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा की उपमडल प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार ज्यूरी, गानवी, कांदरी, फाँचा, कंडा, जगोरी, टिककर, नंती आदि रास्तों से कोई यात्रा न करे। कुछ लोग चोरी छिपे यहां से श्रीखंड के लिए निकलते हैं जो बाद में प्रशासन और पुलिस के लिए सिरदर्द बनते है, इसलिए इस रास्ते से यात्रा को बंद कर दिया गया है। जिसे देखते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है यहां से किसी को भी यात्रा के लिए न जाने दें। वहीं पुलिस द्वारा भी जगह जगह बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
